
सिवनी मालवा (पवन जाट )
सिवनी मालवा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।यह हादसा उपनगरी बानापुरा बस स्टैंड के पास हुआ,जब बाइक सवार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया।मृतक की पहचान नितेश लौवंशी पिता हरिप्रसाद लौवंशी, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी ग्राम गोलगांव के रूप में की गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितेश अपनी बाइक से जा रहा था तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली के अचानक मोड़ने से वह पहिए के नीचे आ गया।घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितेश करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए बाजार से सामान लेकर ग्राम पालनपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था,
इसी दौरान यह हादसा हुआ।थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि मामले की जांच जारी है।फरार ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया है।