सिवनी मालवा (पवन जाट )
सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में लगातार अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद होने के बाद किसानों ने शनिवार को तहसील कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी को ज्ञापन दिया और तत्काल सर्वे के साथ मुआवज़े की मांग की।संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र की सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सर्वे नहीं हुआ, तो किसानों को फसल बीमा और मुआवज़े का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कार्य शुरू करने और प्रभावित किसानों को राहत पहुँचाने की मांग की।ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं —
अतिवृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे,
प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवज़ा,
रबी सीजन की बुवाई के लिए सहकारिता समितियों के माध्यम से समय पर खाद की आपूर्ति।
संघ पदाधिकारियों ने साफ किया कि यदि प्रशासन इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो किसान संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।