गोल्डन वेलफेयर सोसायटी में हुआ भव्य रावण दहन
नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक )। विजयादशमी पर्व के अवसर पर नगर की गोल्डन वेलफेयर सोसायटी में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की आकर्षक झांकी से हुई। इसके पश्चात रंगारंग आतिशबाजी के बीच विशालकाय रावण का दहन किया गया। पूरा माहौल “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा और “सत्य की असत्य पर विजय” का संदेश जन-जन तक पहुंचा।समाज की महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएँ दीं और समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया।