16 मई से देश भर मे फर्जी जीएसटी नंबर की जांच

सोमेश तिवारी, संपादक

भोपाल. 16 मई से पहली बार देशभर में जीएसटी नंबरों की जांच की जाएगी। 2 माह तक चलने वाली इस जांच में जितने भी जीएसटी नंबर फर्जी या गड़बड़ वाले मिलेंगे, उन्हें रद्द कर दिए जाएंगे, ताकि कोई भी ऐसे फर्जी नंबरों के आधार पर व्यापार नहीं कर सकें। गुजरात में फर्जी जीएसटी नंबर से फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

केंद्र से सभी राज्यों को संदिग्ध जीएसटी नंबरों की लिस्ट भेज दी जाएगी।देशभर में जीएसटी प्राणाली लागू हुए करीब 6 साल से अधिक समय हो गया है।अभी तक इन नंबरों की जांच को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया, यही कारण है कि गुजरात में हजारों फर्जी जीएसटी नंबर पकड़ाए गए हैं, जिसमें आम लोगों के आधार, पैनकार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी जीएसटी नंबर लेकर इनपुट टैक्स क्रैडिट का फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। फर्जी जीएसटी नंबर की पोल खुलने के बाद केेंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी नंबरों की जांच करने का फैसला लिया गया है ।

Spread the love