नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट में भारत के विकसित बनने के सफर के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन समेत 108 देशों को हाई इनकम वाला देश बनने में कई साल लग सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत को अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय का एक-चौथाई तक पहुंचने में ही 75 साल का समय लग सकता है। यह चीन और इंडोनेशिया के मुकाबले काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां तक पहुंचने में चीन को 10 साल और इंडोनेशिया को करीब 70 साल लगेंगे। इस रिपोर्ट का नाम World Development Report 2024: The Middle Income Trap है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन देशों को ‘मिडिल इनकम ट्रैप’ से निकलने के लिए तीन आई (3i) पर फोकस करना चाहिए। ये तीन आई इन्वेस्टमेंट (Investment), इनोवेशन (Innovation) और नई तकनीक में इन्फ्यूजन (Infusion) हैं।
वर्ल्ड बैंक ने चेताया- भारत ऐसे नहीं बन पाएगा अमीर, हाई इनकम वाला देश बनने में लगेंगे 75 साल!
