पहले हफ्ते में 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी ‘औरों में कहां दम था’, फिसड्डी निकली ‘उलझ’, कई शोज कैंसिल

बॉलीवुड के लिए बॉक्‍स ऑफिस पर बीता हफ्ता बेहद बुरा रहा है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों नई फिल्‍मों ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अजय देवगन की स्‍टार पावर के बावजूद ‘औरों में कहां दम था’ को बेहद बेकार ओपनिंग मिली, यही हाल ‘उलझ’ का भी रहा। उम्‍मीद थी कि वीकेंड तक हालत सुधरेगी। लेकिन हर दिन दोनों फिल्‍मों के कलेक्शन में लगातार गिरावट आई। हालत यह है कि अपने पहले हफ्ते में इन दोनों फिल्‍मों ने मिलाकर भी महज 17.30 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्‍शन किया है।

Spread the love