अयोध्या में बच्ची से हैवानियत के आरोपी पर गरजा योगी का बुलडोजर, सपा नेता मोईद खान के खिलाफ ऐक्शन

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप (Ayodhya Rape Case) के मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के घर पर बुलडोजर चल गया है। राजस्व विभाग ने आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी सील की और बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। वहीं पीड़ित परिजन को धमकाने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद पीड़ित परिजन के साथ मुलाकात भी की थी।

Spread the love