सिवनी मालवा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन — 62 लोगों की स्क्रीनिंग, 12 मरीजों को मिला उपचार

सिवनी मालवा (पवन जाट)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत के निर्देशन में हुआ।शिविर के दौरान कुल 62 लोगों की मानसिक स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 12 मरीजों में अवसाद और अन्य मानसिक समस्याओं के लक्षण पाए गए। इन मरीजों को तुरंत दवाएं और मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया।क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नाजिया सिद्दीकी ने प्रतिभागियों को अवसाद, नशे की लत और मानसिक रोगों के लक्षण पहचानने के तरीके बताए। उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित मनकक्ष की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी।ईश्वर विश्नोई और उमंग काउंसलर टीम ने लोगों को टेली मानस सेवा और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14416 के माध्यम से मानसिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई।कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी, डॉ. अंकित गौर (मनकक्ष नोडल अधिकारी), डॉ. धारा राज, प्रिया पांडे और निधि पटवा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।इस दौरान आत्महत्या रोकथाम के लिए गेटकीपर तैयार किए गए, जिन्हें आगे ग्रामीण और शहरी इलाकों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गई।

Spread the love