वॉशिंगटन: चीन और पाकिस्तान दोनों ही मोर्चों पर बड़े खतरे का सामना कर रहे भारत को इस समय फाइटर जेट की सख्त जरूरत है। वह भी तब जब भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट का बेड़ा लगातार कम होता जा रहा है। इसके लिए भारत अपने तेजस Mk-1A फाइटर जेट को तेजी से बनाना चाहता है लेकिन अमेरिका इसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है। दरअसल, तेजस फाइटर जेट में अमेरिका का इंजन F404-IN20 लगना है जिसे जीई कंपनी बनाती है। इस इंजन को देने में अमेरिका अब टालमटोल कर रहा है जिससे तेजस उत्पादन कम हो गया है। अमेरिका का कहना है कि यह सप्लाई चेन में आ रही दिक्कत की वजह से हो रहा है लेकिन कई विश्लेषक इसे भारत और रूस की बढ़ती दोस्ती से जोड़कर देख रहे हैं।
भारत को धोखा दे रहा अमेरिका! तेजस फाइटर जेट के लिए इंजन देने में आनकानी, रूस से दोस्ती का बदला?
