ब्रह्मोस की ताकत देख खुश हो गया चीन का यह दुश्‍मन, भारत से जमकर हथियार खरीदने की तैयारी, जानें प्‍लान

मनीला: दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी से जूझ रहा फिलीपीन्‍स ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने के बाद अब भारत से बड़े पैमाने पर अन्‍य हथियार खरीदने की तैयारी कर रहा है। फिलीपीन्‍स चीन के खतरे से निपटने के लिए घातक हथियारों को खरीदकर रक्षा आधुनिकीकरण पर फोकस कर रहा है। भारत में फिलीपीन्‍स के राजदूत जोसेल एफ इग्‍नासिओ ने कहा कि प्रत‍िरोधक क्षमता हासिल करने के लिए भारत के हथियार बेहद मुफीद हैं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में भी फिलीपीन्‍स भारत से हथियार खरीदते रहेगा। दरअसल, भारत और फिलीपीन्‍स दोनों का दुश्‍मन चीन है और इसी वजह से मनीला और नई दिल्‍ली में रक्षा संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं।

फिलीपीन्‍स के राजदूत जोसेल ने एबीपी लाइव को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि भारत अब फिलीपीन्‍स के लिए एक ‘स्‍वाभाविक पार्टनर’ है। खासकर ‘होरिजोन 3’ प्‍लान के तहत फिलीपीन्‍स की सेना को आधुनिक बनाने में भारत की भूमिका अहम है। इस प्‍लान का ऐलान साल 2023 में फिलीपीन्‍स के राष्‍ट्रपति मार्कोस जूनियर ने किया था। जोसेल ने कहा, ‘कई चरणों में पिछले एक दशक से फिलीपीन्‍स की सेना एक आधुनिकीकरण प्रोग्राम चला रही है।’ उन्‍होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमने जरूरत के आधार पर एक शापिंग लिस्‍ट बनाई है।

Spread the love