गिरते बाजार में जोमैटो की लंबी छलांग, दीपिंदर गोयल हुए मालामाल, एक झटके में कमा लिए 1600 करोड़

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट के बीच फूड एग्रीगेटर जोमैटो का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर करीब 19 फीसदी उछाल के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तेजी से कंपनी के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल की लॉटरी लग गई। कुछ ही घंटे में उनकी नेटवर्थ में करीब 1,600 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 234.10 रुपये पर बंद हुआ था। विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया।

Spread the love