आईपीएल में ‘धोखेबाज’ खिलाड़ी को बैन…आखिरी किस ओर इशारा कर रही हैं काव्या मारन

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात हुई। टीमों के बीच कई सारी चीजों पर सहमति नहीं बन पाई कुछ चीजों पर सब सहमत भी हुए। इसके अलावा सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। उन्हीं में से एक सुझाव काव्या मारन का भी था। काव्या मारन ने विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की है। सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ ने मेगा ऑक्शन से पहले किसी भी आईपीएल टीम के लिए कम से कम सात खिलाड़ियों को रिटेन करने या राइट टू मैच का विकल्प देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि जो विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होते हैं या खरीदे जाने के बाद नहीं आते हैं उन पर बैन भी लगना चाहिए।

Spread the love