प्रतीक पाठक
नर्मदा पुरम।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों द्वारा मजाक उड़ाए जाने को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी के चलते बुधवार को शहर में भी इस घटना का विरोध कर युवा मोर्चा ने टेलीफोन एक्सचेंज के सामने चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाया और विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि राहुल गांधी द्वारा संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा गया । यह शर्मनाक घटना उनकी पार्टी के संस्कारों को बताती है । ज्ञात हो कि राहुल गांधी उपराष्ट्रपति का वीडियो बनाते समय हंस रहे थे । युवा मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर देश भर से माफी मांगना चाहिए। इस मौके पर विकास नारोलिया , दीपक महाला, मनीष परदेसी, योगेंद्र सोलंकी, गौरव, वीरू पटवा दुर्गेश मिश्रा, श्री राम सागर, सुरेंद्र चौहान सहित अनेक युवक मोर्चा के कार्यकर्ता और सदस्य शामिल थे।