नर्मदा कॉलेज में युवा उत्सव

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदा कॉलेज में युवा उत्सव के दूसरे दिन आज राजस्थानी कालबेलिया और शास्त्रीय नृत्यों की धूम रही। विभिन्न रंगों की वेशभूषा में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाईं। विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुऐ कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों और मूल्यों के प्रति युवाओं को जागरूक बनाए रखने में युवा उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । ऐसे ही इन माध्यमों से कला को सुरक्षित रखा जा सकता है। डॉ. के. जी. मिश्र ने आज होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. हंसा व्यास ने शास्त्रीय समूह और एकल नृत्य के प्रस्तुतीकरण के आवश्यक नियम और गाइड लाइन बताई। शास्त्रीय नृत्य मधुबन में राधिका नाचे रे, शिव तांडव स्त्रोत, रुद्राष्टक,राजस्थानी कालबेलिया, गणेश स्तुति, कत्थक आदि विधाओं पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट एकल और समूह नृत्यों से माहौल संगीतमय और सकारात्मक हो गया। डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने मंच संचालन, डॉ. कल्पना विश्वास ने गीत के माध्यम से आभार व्यक्त किया। इनके अतिरिक्त” हमारे सांस्कृतिक पर्व” विषय पर छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी रंगोलियां बनाईं। गणेश उत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रि, ओणम, पोला और स्वतंत्रता दिवस आदि त्यौहारों को रंगोली द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ. अमिता जोशी, सविता गुप्ता, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. प्रीति आनंद उदयपुरे, डॉ. अंजना यादव निर्णायक की भूमिका में रहे। परिणाम इस प्रकार आये। एकल नृत्य में केतन यादव प्रथम प्रियांबिका जाट द्वितीय, मनोज टेकाम तृतीय। समूह नृत्य में रागिनी साहू प्रगति गौर का समूह प्रथम स्थान पर रहा। रंगोली प्रतियोगिता में स्वीटी गंगले प्रथम, मनोज टेकाम द्वितीय, रिमझिम कहार तृतीय स्थान पर रही। केतन यादव , विशाखा कहार, संतोषी मेहरा , रक्षा प्रजापति का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। डॉ. आलोक मित्रा, डॉ. आर एस बोहरे, जय श्री नंदनवार, यासमीन खान, डॉ. नीलू दुबे , हेमलता सनोडिया, आरती रावत, शबनम कुरैशी, प्रियंका राय, मेघा रावत, रेणुका ठाकुर, सुरभि भट्ट सहित अनेक प्राध्यापकों का सक्रिय सहयोग रहा, अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the love