मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश में जहां बारिश के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया था वहीं अब एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. जिसकी वजह से रविवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की बारिश की संभावना नजर नहीं आई है और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश होने की गतिविधि में तेजी देखी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक दिन के तापमान में भी कमी आएगी और इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 31.4 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 10. 5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया.

Spread the love