एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता संबंधी विविध आयोजन किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने जानकारी दी कि प्रातः 10.30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर नर्मदापुरम से सतरस्ता तक प्रियांशी एजुकेशनल सोशल सोसायटी द्वारा जन जागरूकता हेतु रेड रिबन लगाए जायेंगे। जिसमें गर्ल्स कॉलेज, सामाजिक कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक एड्स जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय एवं स्कूल स्तरीय सहित श्रम बस्तियों में जागरूकता शिविर, जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, मानव श्रृंखला रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

Spread the love