वरिष्ठ व्याख्याता को प्राचार्य ने नहीं बनाया सहायक केंद्र अध्यक्ष और शिक्षक को बना दिया बाबू

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं , लेकिन कई स्कूलों ने नियम को ताक में रख लापरवाही की है। ऐसा ही एक मामला हाई स्कूल पथरौटा का सामने आया है। इस मामले में पथरौटा और आसपास गांव के लोगों ने शिक्षा विभाग को स्पीड पोस्ट से एक पत्र भी भेजा है , जिसमें इस स्कूल को लेकर अनियमितता के आरोप लगाए हैं। इस स्कूल में आयुध नगर एवं शासकीय आयुध निर्माणी उच्चतर विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे हैं । यहां अव्यवस्थाओं का आलम है।  सहायक केंद्र अध्यक्ष वरिष्ठ व्याख्याता को नहीं बनाया गया है । प्राचार्य अरविंद देवलिया  ने जिला शिक्षा अधिकारी को जो प्रस्ताव भेजा था वह जूनियर शिक्षक का भेजा।  जबकि वरिष्ठ  शिक्षक को केंद्र अध्यक्ष बनाया जाता है। इस परीक्षा केंद्र में  केंद्र अध्यक्ष मनफूल साल्वे द्वारा  बाबू शिक्षक को बनाया गया है जबकि शिक्षक को बाबू नहीं बनाया जाना था। कुछ विशेष संस्था के बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं यहां सीसीटीवी कैमरे भी बंद है, जिन्हें चालू करना अनिवार्य है। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी से क्षेत्रीय गांव के लोगों ने आवेदन पत्र लिखकर इस केंद्र को बदलने की मांग की है। इसमें रमाकांत महालाहा चादौन,  संतोष, सुनील कांदई ,दीपक, ओमप्रकाश,  दीपक खापा , सुभाष, मनोज ग्राम खापा, प्रकाश, चंदन, दिलीप खापा आदि ने यह मांग की है।

Spread the love