भोपाल @सोमेश तिवारी
भोपाल :- पीएम नरेंद्र मोदी कल 27 जून को वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने व बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करने सहित मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल बजाने भोपाल पहुंचे थे ।
भोपाल में वन्दे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाने,बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने व अन्य कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौटते समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे थे , वार्तालाप करते करते अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली साथ वापस चलने को कहा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम के हवाई जहाज में सवार हो गए।
पीएम मोदी का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल से इस तरह साथ दिल्ली ले जाना मप्र के राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम का केंद्रीय मंत्री को अपने साथ दिल्ली लाना सांकेतिक मायनो में अलग तस्वीर पेश कर रहा है, जिसको लेकर अब कौतूहल बना हुआ है की पीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच हवाई जहाज़ में क्या चर्चा हुई होगी । हालाँकि सूत्रों से खबर है की प्रधानमंत्री कई बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथ विमान में ले जा चुके है ।