फिर शुरू हो सकता है इंदौर की पिनेकल ड्रीम्स का रुका हुआ काम

सोमेश तिवारी

इंदौर

इंदौर मे निपानिया स्थित बहुमंजिला  पिनेकल ड्रीम्स के तीन टॉवर में अधूरे पड़े 323 फ्लैट का काम जल्द शुरू हो सकता र्है। मुंबई की देवव्रत कंस्ट्रक्शन कंपनी काम करना चाहती है। सूत्रो के अनुसार कंपनी ने एनसीएलटी की शर्त के मुताबिक दस करोड़ रुपए भी जमा कर दिए हैं।

शुरुआत मे प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी सिन्हा,गोविंदा,रितिक रोशन जैसे फिल्म कलाकार इंदौर आए थे। कलाकारों का चेहरा दिखाकर फ्लैट के खरीदारों, निवेशकों से हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का आरोप आशोष दास पर है। वो फरार है, जिसकी जमानत हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी है। पिनेकल ड्रीम्स के सात टॉवर में 682 फ्लैट बनना थे। पास में सातो टॉवर में फ्लैट बेचे, मगर केवल चार का काम पूरा किया। तीन टॉवर में पचास करोड़ रुपए से ज्यादा के काम अधूरे छोड़ गायब हो गया। एनसीएलटी ने बचे टॉवर का काम पूरा करने के लिए इस्तेहार दिया था, जिसमे दस करोड़ रुपए नकद जमा करने की शर्त थी। देवव्रत कंस्ट्रक्शन अब पैसा जमा कर काम पूरा करने को तैयार है। उसके प्रस्ताव को एनसीएलटी की हरी झंडी का इंतजार है। फ्लैट तैयार होने पर खरीदारों को पुरानी शर्तों पर कब्जा मिलेगा। फ्लैट खरीदने वालों को जहां पचास करोड़ रुपए बिल्डर को चुकाना होंगे, वहीं देवव्रत कंस्ट्रक्शन को यहां खाली पड़ी साढ़े चार एकड़ जमीन भी मिल जाएगी, जहां वो प्लॉट और फ्लैट बेच सकेगी।

1021 करोड़ रुपए के घोटाले के मुलजिम आशीष दास के खिलाफ ठगी के शिकार साढ़े तीन सौ लोगों ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छह महीने पहले उसकी रिहाई इस शर्त पर हुई। थी कि प्रोजेक्ट के बचे काम पूरे करेगा, लेकिन बाहर आते ही फरार हो गया।

Spread the love