सरोज परिवर्ती कालोनी में 8 अप्रैल तक होगी श्रीमद् भागवत कथा

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर की सरोज परवर्ती कॉलोनी में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ । कथा 8 अप्रैल तक चलेगी। कालोनी के संयोजक सुनील चौकसे बाबा ने बताया कि माता मढ़िया कलेक्टर बंगले से कलश यात्रा 10 बजे शुरू होकर सरोज परिवर्ती कालोनी पहुंची। कलश यात्रा में सेंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। कथा का आयोजन 2 से 5 बजे तक पंडित अनिल मिश्रा द्वारा किया जाएगा। कथा में अनेक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Spread the love