प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
#प्रधानमंत्री_उज्ज्वला_योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। योजना के तहत पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। यह योजना महिलाओं में धुआं संबंधी होने वाली बीमारियों में कमी लाने में भी मददगार बनी हैं। उज्जवला योजना से लाभान्वित नर्मदापुरम जिले की महिलाएं अपनी खुशी बयां कर देश के प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही है। ऐसी ही हितग्राही हैं नर्मदापुरम के बालागंज की रहने वाली श्रीमती संगीता राठौर।
श्रीमती राठौर ने बताया कि खाना पकाने के दौरान चूल्हे से निकलने वाले धुएं से गले में दर्द होने तथा आंखों में जलन की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिजनों के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत खाद्य विभाग जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा कराएं। जिससे उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से वह बहुत खुश हैं। वह कहती है कि गैस पर खाना भी जल्दी बन जाता है और धुएं की समस्या भी नहीं होती। श्रीमती राठौर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।