सोमेश तिवारी
इंदौर
आज मंगलवार को जीएसटी काउंसिल की 50वी बैठक मे क्ई अहम फैसले लिए गये। अब आनलाईन गेमिंग, हौर्स रेसिंग व कैसिनो पर 28% जीएसटी लगेगा जो पहले 18% था। सिनेमा हॉल मे खाने पीने की चीजों की महंगाई का जनता ने कई बार विरोध किया था। सरकार ने अब सिनेमा हॉल मे मिलने वाली खान पान की चीजों पर 18% से घटाकर 5% जीएसटी कर दिया है।
आटोमोबाइल सेक्टर मे एमयूवी और एसयूवी पर 22% सैस लगेगा। सेडान को इस सैस से बाहर रखा है। जीएसटी के मामले जल्द सुसझाने के लिए जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने की मंजूरी दी।
रेयर बीमारियों मे उपयोग होने वाले फूड फाॅर स्पेशल मेडिकल पर्पस(FSMP) को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।