हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग हेतु पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
पुलिस मुख्यालय द्वारा रिट याचिका क्रमांक 7436/21 के परिपेक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर 23 से 10 जनवरी 24 तक हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी गण को प्रतिदिन चालानी कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं इस संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं । जागरूकता एवं पालन की दृष्टि से थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक लेकर उनके पंप पर फ्लेक्स लगवाने तथा ऑटो, कार इत्यादि के सामग्री विक्रेता और मैकेनिकों की दुकानों पर फ्लेक्स लगवाने के निर्देश, थाना वाहन पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं
सार्वजनिक स्थान पर चेकिंग के समय पुलिसकर्मियों, शासकीय कर्मियों एवं जनसामान्य के द्वारा नियमों के उल्लंघन पर समान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं
पुलिस की सभी यूनिट प्रभारी को उनकी ईकाई में उनके अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट का उपयोग एवं चारपहिया वाहन की स्थिति में सीट बेल्ट के धारण के संबंध में निर्देशों का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित कराने हेतु बोला गया है
……………………………..
पुलिस मुख्यालय के आदेश पालन में आज से विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही प्रारंभ की गई है और यातायात पुलिस द्वारा देहात थाने के समक्ष चालानी कार्यवाही की गई है, पुलिसकर्मियों को भी इस आदेश का पालन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जारी हुए हैं जो भी नियमो का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी !
संतोष मिश्रा
उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) नर्मदापुरम

Spread the love