प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आगामी त्योहारों को लेकर एसडीओपी कार्यालय में गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को पितृमोक्ष अमावस्या की व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा हुई। शारदीय नवरात्र को लेकर निर्णय हुआ कि प्रत्येक समिति में रात्रि में जो भी समिति का सदस्य सोएगा उसका नंबर पुलिस थाने में दिया जाए, जिससे कोई भी आपातकाल स्थिति में पुलिस वहां तक पहुंच सके। आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 लागू होने से डीजे बजाना पूरे तरह प्रतिबंधित होगा। कोई भी रैली के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना होगा एवं धरने की अनुमति अनुमति नहीं है क्योंकि धारा 144 लागू है विषम परिस्थितियों में चार लोगों को परमिशन लेकर धरने की अनुमति मिल सकती है । रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी उत्सव समिति में किसी भी राजनेता का फोटो या राजनीतिक लाभ की कोई भी वास्तु उत्सव समिति में नहीं होना चाहिए और हो सके तो प्रत्येक उत्सव समिति को अपने पंडाल में मतदान करने के लिए जागरूकता के पोस्टर लगा सकते हैं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सर्राफ, तहसीलदार देव शंकर धुर्वे, एसडीओपी पराग सैनी, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, कोतवाली टीआई सौरभ पांडे, देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान, नपा सीएमओ नवनीत पांडे , एमपीई बी से जे. ई. उमाकांत यादव, डॉ. सुरिंदरजीत सिंह, शहर काजी अशफाक अली, नायब काजी अब्दुल अलीम, अनोखी राजोरिया पार्षद, राजेंद्र उपाध्याय, तेज कुमार गौर, फैजान उल हक, कुलदीप राठौर, रिजवान खान, पूनम मेशकर, विक्रांत चौकसे, गुलाम मुस्तफा , स्वदेश सैनी, दीपक सक्सेना, रवि गुबरेले, पार्षद रेखा यादव एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।