प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सम्पदा सराफ द्वारा सीवरेज पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी मेसर्स भुगन इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड को नगर में अव्यवस्थित पाइप लाइन बिछाने के कारण लोगो को हो रही असुविधा एवं जनहित प्रभावित होने के कारण कंपनी को सीआरपीसी की धारा 133(1) के अंतर्गत आदेशित किया गया है कि लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर पब्लिक न्यूसेंस हटाया जाना सुनिश्चित करें।