राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी तक

प्रतीक पाठक  नर्मदापुरम

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन पुणे महाराष्ट्र में 12 से 16 जनवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी जैसी 8 विधाओं का आयोजन वर्चुअली किया जावेगा। जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि युवा उत्सव में शामिल होने के लिये प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो निर्धारित समय में बनाकर 26 दिसंबर 2023 तक कार्यालय जिला खेल और युवा अधिकारी, नर्मदापुरम में शाम 5 बजे तक पेनड्राइव या सी डी में प्रस्तुत कर सकते है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागी युवाओं को अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाने से पहले वीडियो में अपना परिचय देना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों द्वारा दिये गये वीडियो में से जिला स्तरीय निर्णायक समिति 27 दिसंबर को विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी। आवेदन पत्र के साथ प्रतिभागी को निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के 2 फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में खेल विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Spread the love