प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम ।
नर्मदापुरम कला जगत के तत्वाधान में प्रसिद्ध सेठानी घाट पर नर्मदा संस्कृति उत्सव में निमाड़ की कलाकार पूर्णिमा चतुर्वेदी, अराधना पारासर, एवं मीनाक्षी पगारे ने निमाड़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी । प्रस्तुति के पूर्व नार्मदीय महिला मण्डल नर्मदापुरम की अध्यक्ष सुष्मा पारे एवं बविता बिल्लौरे , ्रप्रिती चौरे , विजय श्री पारासर द्वारा उन सभी कलाकारों का भव्य और पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया गया ।
नार्मदीय महिला मण्डल ने किया कलाकारों का पुष्पहार से स्वागत
