MY Hospital Indore: 12 साल के बच्चे के पेट में घुसी पेड़ की डाल, इंदौर के डॉक्टरों ने बचाई जान

MY Hospital Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बड़वानी के जालिया पानी गांव में रहने वाले 12 वर्षीय दीपक उमराव के पेट में घुसे 30 इंच लंबे व तीन इंच चौड़े लकड़ी के टुकड़े को एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला और बच्चे की जान बचाई।

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर के मुताबिक, 10 अप्रैल की शाम 4 बजे दीपक अपने गांव में पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ रहा था। संतुलन बिगड़ने से गिरा तो उसके पेट में पेड़ की डाल बायीं ओर से घुसकर दायीं ओर पीठ के पार हो गई। ग्रामीण उसे लेकर खेतिया के सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को इंदौरके एमवाय अस्पताल लाया गया।

ढाई घंटे चला आपरेशन
मंगलवार को दीपक के भर्ती होने के कुछ ही घंटों में उसकी सर्जरी की गई। पेड़ की डाल से दीपक के पेट की आंतों में बहुत ज्यादा चोट लगी थी, जिससे कुछ नाजुक नसें भी क्षतिग्रस्त हुई थीं। एमवायएच में ढाई घंटे आपरेशन चला और डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक पेट में घुसी डाल को निकाला और फटी हुई आंतों को आपस में जोड़ दिया। सर्जरी के पश्चात अब दीपक सकुशल है।

Spread the love

Leave a Reply