प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने मतगणना की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मतगणना दलों को भलिभाँति आयोग के नियमानुसार मतगणना संबंधी दायित्वों की विस्तार से जानकारी दे।
कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय पूर्व पूरी की जाए। मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, बैरिकेटिंग, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पेयजल सहित सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता 28 नवंबर तक कर ली जाए। मतगणना की तैयारीयों के संबंध में 29 नवंबर को मॉकड्रील की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मतगणना दलों का प्रथम रेंडामाईजेशन 28 नवंबर को किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष पांडे, श्री बृजेन्द्र रावत, श्री संतोष कुमार तिवारी, श्री प्रमोद गुर्जर वीसी के जरीए बैठक में उपस्थित रहें।