Big Breaking मनसुख मांडविया गुजरात के नए सीएम ?

मुंबई @राजेंद्र देसाई

मुंबई।आज एक ओर कर्नाटक में बीजेपी सत्ता से बाहर हो रही है वहीं दूसरी ओर गुजरात में सीएम भुपेंद्र पटेल निजी कारणों से इस्तीफा देने जा रहे हैं।बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात का अगला सीएम बनाने पर लगभग फैसला कर चुका है।

दिल्ली के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर थे तब गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने बेटे के स्वास्थ्य को लेकर सीएम पद छोड़ने की इच्छा जताई। भूपेंद्र पटेल के ३५ साल के बेटे को एक मई को ब्रेन हेमरेज हुआ था।चिंता जनक हालत में उसे एयर एंबुलेंस से अहमदाबाद से मुंबई लाया गया था।तबसे उसका मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इलाज चल रहा है। भूपेंद्र पटेल उसी दिन सीएम पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं।कल जब प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री से साफ कह दिया कि वे सीएम पद तुरंत छोड़ना चाहते हैं।साथ ही उन्होंने विधायक पद भी छोड़ने की इच्छा जताई। सूत्रों ने बताया कि भूपेंद्र भाई ने प्रधानमंत्री से कहा कि बेटे की इस हालत में वे कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठा सकते।लिहाजा वे उन्हें पदमुक्त करे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा पर वे टस से मस होने को तैयार नहीं थे।आखिर प्रधानमंत्री ने नए सीएम बनने तक भूपेंद्र पटेल को पद पर बने रहने को कहा।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से नए सीएम के नाम पर चर्चा की। इसमें दो नाम उभर कर सामने आए।एक गुजरात बीजेपी में संगठन मंत्री रहे भीखू भाई दलसानिया और दूसरा नाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का है। भीखूभाई और मनसुख मांडविया दोनों ही नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसे मंद माने जाते हैं। भीखूभाई को लेकर एक आरोप है कि वे बहुत गुटबाजी करते हैं। इसी कारण उनका नाम रेस से बाहर हो गया। भावनगर के मनसुख मांडविया लेवुआ पटेल है।पाटीदार समाज के मनसुख मांडवीया शांत और बहुत सुलझे हुए नेता माने जाते हैं।इसीलिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मांडविया को अगला सीएम बनाने का तय किया है। सूत्रों ने बताया कि मांडविया फिलहाल जापान के दौरे पर हैं, उन्हें जल्द वापस लौटने को कहा है। सूत्रो का दावा है कि उनके स्वदेश लौटते ही उनकी ताजपोशी कर दी जाएगी।

 

Spread the love