सीएमओ निवास के बाजू में शिव मंदिर में हुआ महारुद्राभिषेक

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
नगर पालिका सीएमओ निवास स्थित फायर ब्रिगेड के बाजू में प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह 4 बजे से पं. लालमणी तिवारी द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का महारुद्राभिषेक किया । बताया जाता है कि विगत कई वर्षों पूर्व उक्त जगह पर भगवान शंकर की छोटी सी मूर्ति स्थापित थी । लेकिन भक्तों ने और नपा के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों ने भगवान भोले नाथ की आपार भव्य नई मूर्ति की स्थापना की और मंदिर का कायाकल्प किया गया । पूर्व में यह मंदिर छोटो था आज इसे भव्य रूप देकर नवनिर्माण किया गया । पं. लालमणी तिवारी जी बताते है कि इस प्राचीन मंदिर का एक चमत्कार है। यहां जो भी भक्त अपनी श्रद्धा और भाव से भगवान शंकर का अभिषेक व दर्शन करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। नव निर्माण कर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई है। यहां नई मूर्ति लाकर दो-तीन साल पहले भोले शंकर जी की स्थापना की गई थी। यह प्रतिदिन भगवान भोले नाथ की सुबह और शाम महाआरती की जाती है । उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते है।

Spread the love