नशीला पदार्थ खिलाकर बालक का किया अपहरण, ट्रेन में टीसी की जागरूकता से बालक को बचाया

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। मंगलवार को पंजाब मेल एक्सप्रेस में अपहरण करके ले जाये जा रहे एक 10-11 वर्षीय बालक को टिकिट चैकिंग के दौरान टीसी की जागरूकता से उसे बचाया लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब मेल एक्सप्रेस मेल में मंगलवार को करीब 10 से 11 वर्ष का बालक का अपहरण गंजबासौदा से करके ले जाया जा रहा था। टिकिट चेकिंग टीसी अमित श्रीवास की नजर उक्त बच्चे पर पड़ी, जिसके हाथ मे पि_ू बेग था और वह रो रहा था। टीसी द्वारा उससे पूछताछ कर उससे जानकारी ली गई, तो बच्चे ने बताया कि उसका नाम रुद्र विष्वकर्मा है, वह गंजबासौदा में रहता है, कोचिंग से लौटते समय किसी अंकल ने रुमाल से उसको नशीला पदार्थ सूंघा दिया, उसके बाद बच्चे की जब होश आया तो वह ट्रेन में था। बच्चे द्वारा बताई घटना को गंभीरता से लेते हुए टीसी अमित श्रीवास ने बच्चे के पिता को सूचना दी। इसके साथ ही आरपीएफ इटारसी को सूचना देकर दी। इस दौरान बच्चे बच्चे ने नर्मदापुरम में अपने रिश्तेदार होने की बात कही। तत्काल बच्चे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नर्मदापुरम में रहने वाली उसकी बुआ को सूचना देकर बुलाया और नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने जांच-पड़ताल के बाद बच्चे को सुपुर्द कर दिया।
इनका कहना
टिकिट चैकिंग के दौरान एस-4 में बालक बैठा रो रहा है, उससे जानकारी ली, तो उसने पूरी घटना बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बच्चे के परिजनों और आरपीएफ को सूचित किया, इसके बाद नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर बच्चे को उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया है।
अमित श्रीवास, हेड टीसी

Spread the love