सिक्योरिटी पेपर मिल में काम कर रहे जूनियर टेक्नीशियन की मशीन में फंसने से मौत

प्रतीक पाठक
नर्मदापुरम।
शहर के सिक्योरिटी पेपर मिल में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर मशीन में काम कर रहे जूनियर टेक्नीशियन प्रयास गौर की मशीन में हाथ और पेट का हिस्सा फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। जब तक साथी कर्मचारी इमरजेंसी बटन दबाते तब तक हादसा हो चुका था । वहां मौजूद सीनियर टेक्नीशियन ने अधिकारियों पर आरोप लगाया की दबाव में काम कराया जाता है। हमारी सीआर खराब करने की बात भी कही जाती है । नाराज लोगो परिजनों ने और यूनियन से जुड़े लोगों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और शव को दो-तीन घंटे तक आगे नहीं ले जाने दिया । इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रबंधन इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही  एसडीओपी पराग सैनी , तहसीलदार देवराम उइके, कोतवाली टीआई सौरव पांडे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी। इसके बाद लोग वहां से हटे। साथी कर्मचारियों का कहना था कि अधिकारी दबाव में काम करवाते हैं। प्रयास गौर एसपीएम में जूनियर टेक्नीशियन था ।  पेपर मशीन की कपलिंग में फंस जाने से उसकी मौत हो गई। सीनियर टेक्नीशियन मनोजीत पाल ने बताया कि अधिकारी इल्लीगल तरीके से काम कराते हैं और धमकी भी देते हैं। जिस मशीन में प्रयास गौर काम कर रहा था उसमें दिक्कत थी। सीनियर टेक्नीशियन ने बताया कि मशीन की मोटर में सेफ्टी गार्ड लगा था जो बहुत दिनों से टूटा था और वहां पर काम करने की जगह भी कम थी, इसलिए यह हादसा हो गया। वहीं मिल के  जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाना गलत है। मिल में सुरक्षा से काम किया जाता है। हमने जांच कमेटी बनाई है जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love