प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
किसानों से संबंधित मुद्दों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसानों के साथ आयोजित बैठक में कृषि, खाद्य, सहकारिता, एमपीईबी जल संसाधन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा किसानों से संबंधित सिंचाई, बिजली, उर्वरक, मंडी से जुड़ी समस्याओं इत्यादि बिंदुओं पर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर उनके निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने नीतिगत मुद्दों पर शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ सहित जल संसाधन, एमपीआईबी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।