कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण हुई पहली मौत
काठमांडू: नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इस बीच, नेपाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,021 हो गयी है. नेपाल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 469 हो गयी है.