सोमेश तिवारी,भोपाल
आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से *न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा 10 आदतन अपराधियों/निगरानी गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश पारित* किए गए है I उक्त आरोपियों के विरुद्ध भोपाल शहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी इत्यादि गंभीर अपराध दर्ज है I
*निम्न अनावेदको/आरोपियों के विरुद्ध किए जिला बदर के आदेश पारित :-*
1- अनावेदक शनि राव पिता राजेश राव उम्र 27 साल निवासी- न्यू बस्ती अशोक काॅलोनी जाटखेडी थाना मिसरोद, भोपाल का वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियाें में संलग्न रहता है ,अनावेदक बदमाश के विरूद्ध बलवा सहित हत्या का प्रयास, गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी़ करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
2-रामदयाल माली पिता जमना प्रसाद उम्र 45 साल निवासी- ग्राम मुगालिया छाप थाना खजूरी सड़क, भोपाल का वर्ष 2002 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियो में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लाेगों से गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध शराब बेचने व परिवहन करने जैसे 11 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध
हैं।
3-अनावेदक रामगोपाल चैकसे पिता धनसिंह चैकसे उम्र 31 साल निवासी- बंगरसिया, थाना मिसरोद, भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगाें से गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी करने, ताेड़फोड करने, अवैध रूप से जुआ व सट्टा खेलने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
4-अनावेदक गाैरव राणा पिता बलवीर राणा उम्र 26 साल निवासी- म.नं. 48 शीतला माता मंदिर मेन रोड इब्राहिमगंज, थाना हनुमानगंज, भोपाल का वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों मे संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध आम लोगो के साथ अश्लील गालियाॅ देकर धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़ करने, जुआ खेलने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
5- अनावेदक गाैरव गुप्ता पिता सतीश गुप्ता उम्र 28 साल निवासी- म.नं.225 मेन रोड इब्राहिमगंज, थाना हनुमानगंज, भोपाल का वर्ष 2012 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियो में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध आम लोगाें के साथ अश्लील गालियाॅ देकर धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना जैसे 7 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
6-अनावेदक आशीष इसरानी उर्फ
ए.डी. पिता हेमन्त कुमार इसरानी उम्र 19 साल निवासी- बी-17 ओल्ड दौलतराम धर्मशाला के पास बैरागढ ,थाना बैरागढ़, भोपाल का वर्ष 2021 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध
लोगाें से गंदी-गंदी गाली देकर व धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, ताेड़फोड करने जैसे अनेक 8 अपराध पंजीबद्ध हैं।
7-अनावेदक वसीम उर्फ बादशाह
पिता मो0सलीम उम्र 30 साल निवासी- मं.नं.-55 गली नं.-04 कृष्णा कालोनी थाना गाैतमनगर, भोपाल का वर्ष 2012 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध नकबजनी, नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करना, अड़ीबाजी, अवैध हथियार रखना, तोड़फोड़ कर मारपीट करना, जुआ खेलना जैसे 16 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
8-अनावेदक शहजाद उर्फ सलमान पिता अनवर खान उर्फ शकील उम्र 40 साल निवासी- मं.नं.-189 कृष्ण नगर कालोनी पीजीवीटी रोड थाना गौतमनगर, भोपाल का वर्ष 2005 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध अड़बाजी,मारपीट, जुआ खेलना जैसे 8 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
9-अनावेदक माेहसिन कुरैशी उर्फ तंजीम पिता हलीम कुरैशी उम्र 23 साल निवासी- गली नं. 05 बावड़ी के पास काजी कैम्प, थाना हनुमानगंज, भोपाल का वर्ष 2019 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध रूप से जुआ खेलने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
10-अनावेदक पप्पू चटका उर्फ हसीन कुरैशी पिता मोह. सईद कुरैशी उम्र 31 साल निवासी- झुग्गी नं. 462 छोटी मस्जिद के पास रोशनपुरा, थाना अरेरा हिल्स, भोपाल का वर्ष 2006 से लगातार अपराध घटित करता आ
रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध
हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, अड़ीबाजी, घर में घुसकर गंदी-गंदी गालिया देकर धारदार हथियार से मारपीट कर गम्भीर चोंट पहुॅचाकर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब परिवहन, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, अवैध मदाक पदार्थ रखने जैसे 25 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।