प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में निरूद्ध बंदियो के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमानुसार समय-समय पर किया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय जेल में निरुद्ध महिला बंदियो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने निरुद्ध महिला बंदियो के स्वास्थ्य की जाँच की गई। प्रमुख रूप से जेल में निरुद्ध महिला बंदियो के प्रसूति संबंधी समस्या, सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर आदि समस्याओं का चिकित्सकों ने परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में लगभग 72 निरुद्ध महिला बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने बताया कि जेल में उक्त आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स एवं अन्य सहयोगी स्टाफ ने जेल में निरूद्ध महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल के अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक प्रहलाद बरकड़े सहित जेल स्टाफ के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आवश्यक सहयोग दिया।