दिव्यांग नारी शोभा बाई को रिट्रोफिटेड स्कूटी का तोहफा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौपी चाबी

विशाल वर्मा ,इंदौर

25 दिसंबर का दिन इंदौर जिले के दिव्यांगजनों के लिए बहुत बड़ी सौगात बनकर आया। 175 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिट्रोफिटेड स्कूटी वितरित की।

इन्हीं दिव्यांगजनों में **शोभा बाई धाकड़** ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की मदद से उन्हें प्राप्त हुई स्कूटी के माध्यम से वे अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगी।

**शोभा** बताती हैं कि वे 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं जिस कारण उन्हें आवागमन में समस्या होती थी। इस समस्या के समाधान हेतु उन्हें आज (रिट्रोफिटेड सहित) एक स्कूटी प्रदाय की गई जिससे उनकी आवागमन की समस्या दूर होगी और उन्हें रोजगार का अवसर मिल सकेगा।

**शोभा** अपनी इस समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।

Spread the love