गेहूँ सहित चना, मसूर व सरसों के उपार्जन के लिए भी किसान भाई पंजीयन कराएं

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिले में गेहूँ उपार्जन के पंजीयन के लिए 132 पंजीयन केन्द्र बनाए गये हैं। इन्हीं पंजीयन केन्द्रों पर किसान भाई चना, मसूर एवं सरसों की फसल का भी पंजीयन कराए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि जिले में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना, मसूर व सरसों के वर्ष 2023-24 विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की प्रक्रिया 5 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक होगी।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में रबी उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में कुल 132 केन्द्र बनाए गये हैं। जिले में बनाये गये 132 पंजीयन केन्द्रों में तहसील नर्मदापुरम में 9 केन्द्र बनाए गये हैं, तहसील डोलरिया में 8, इटारसी में 16, सिवनीमालवा में 36, माखननगर में 17, सोहागपुर में 20, पिपरिया में 11 एवं बनखेड़ी तहसील में 15 केन्द्र बनाए गये हैं।

किसान भाईयों को बताया गया है कि वे पंजीयन करने से पूर्व उनके आधार नंबर का वैरिफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमैट्रिक डिवाइज से कराना आवश्यक है। पंजीयन केवल तभी होगा जब भू अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधारकार्ड में दर्ज नाम से होगा, भूअभिलेख एवं आधारकार्ड में दर्ज नाम में विसंगती होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से किया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में उक्त पंजीयन मान्य होगा। भू-अभिलेख एवं आधार कार्ड में किसान का नाम त्रुटिपूर्ण होने पर राजस्व अमले से अथवा आधार पंजीयन केन्द्र में आधार का संशोधन कराया जाए। किसान भाईयों को पंजीयन के समय बैंक खाता नंबर एवं आईएफसी कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। किसान के पास आधार न होने की स्थिति में आधार केन्द्र जाकर आधार के लिए पंजीयन कराना होगा। आधार आवेदन पंजीयन पावती क्रमांक के आधार पर भी किसान का पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा दर्ज कराए गये मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी से पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान पंजीयन सुरक्षित किया जा सकेगा। गिरदावरी डाटा बेस में दर्ज किसान का नाम एवं आधार डाटा बेस में दर्ज किसान के नाम का मिलान ई रक्षित करने के लिए पोर्टल पर पंजीयन सुरक्षित किया जाएगा। सफल पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान को प्राप्त होगी। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार पंजीयन केन्द्र जाकर मोबाइल अपडेट कराना होगा, पंजीयन में फसल की किस्म, विक्रय योग्य मात्रा एवं कटाई उपरांत फसल के भंडारण स्थल की जानकारी भी दर्ज होगी। किसान भाई अपना पंजीयन नि:शुल्क ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर करा सकेंगे तथा किसान भाई सशुल्क पंजीयन एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर जाकर भी करा सकते हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि वे किसान भाईयों के लिए स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिले में स्थापित पंजीयन केन्द्रो की विस्तृत जानकारी के अनुसार तहसील नर्मदापुरम में नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था कृषि उपज मंडी परिसर नर्मदापुरम, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रायपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सांवलखेड़ा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति पालनपुर, सेवा सहकारी समिति निमसाड़िया, सेवा सहकारी समिति बुधवाड़ा ग्राम टुगरिया, उन्द्राखेड़ी, सेवा सहकारी समिति जासलपुर, सेवा सहकारी समिति ब्यावरा में पंजीयन केन्द्र स्थापित हैं। इस तरह से तहसील डोलरिया में सेवा सहकारी समिति नानपा, सेमरीखुर्द, ग्राम ढाबाकलां, सेवा सहकारी समिति मिसरौद, ग्राम खरार, ग्राम गुनौरा, सेवा सहकारी समिति डोलरिया समिति मुख्यालय डोलरिया एवं सेवा सहकारी समिति कांद्राखेड़ी में पंजीयन केन्द्र स्थापित हैं। इसी तरह से तहसील इटारसी में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी ग्राम भीलाखेड़ी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रैसलपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सनखेड़ा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण इटारसी, सेवा सहकारी समिति घाटली, सेवा सहकारी समिति गौंचीतरोंदा, ग्राम भट्टी, सेवा सहकारी समिति सोनतलाई, सेवा सहकारी समिति रामपुर गुर्रा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति समिति मुख्यालय जमानी, ग्राम मलोथर, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति समिति मुख्यालय बिछुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केसला समिति मुख्यालय केसला, पथरोटा, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कालाआखर, साधपुरा में पंजीयन केन्द्र स्थापित हैं। इसी तरह से तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति चौतलाय, कोटलाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति दहेड़ी, दतवासा, सेवा सहकारी समिति बघवाड़ा, धरमकुंडी, सिवनीमालवा विपणन सहकारी समिति बानापुरा, सेवा सहकारी समिति लोखरतलाई, सूरजपुर, सेवा सहकारी समिति पिपल्याकला, सेवा सहकारी समिति खपरिया, भिलाड़ियाकला, वृहत्ताकार सहकारी समिति धामनिया, नवलगांव, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति नंदरवाड़ा, सोमलवाड़ा, सेवा सहकारी समिति झकलाय, थुआ, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति भमेड़ी, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति गुरंजघाट, फरीदपुर, सेवा सहकारी समिति भैरोपुर, सेवा सहकारी समिति बाकाबेड़ी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति बानापुरा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति शिवपुर, चापड़ाग्रहण, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रमपुरा, म्याऊगांव, सेवा सहकारी समिति बिसौनीकलां, सेवा सहकारी समिति रीछी, सेवा सहकारी समिति कोठरा, सेवा सहकारी समिति लोधड़ी, मुड़ियाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति भैंसादेह, बाबरीघाट में पंजीयन केन्द्र बनाए गये हैं। इसी तरह से तहसील माखननगर में सेवा सहकारी समिति सिरवाड़, सेवा सहकारी समिति बागरातवा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण माखननगर, कृषक सेवा सहकारी समिति आरी, सेवा सहकारी समिति गनेरा, सेवा सहकारी समिति आंखमऊ, काजलखेड़ी, सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी, नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था सांगाखेड़ाकलां, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रायपुर ग्राम आंचलखेड़ा, सेवा सहकारी समिति गुल्लौन, सेवा सहकारी समिति बहारपुर, सेवा सहकारी समिति पाटनी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सांगाखेड़ाखुर्द, सेवा सहकारी समिति तालकेसरी, विपणन सहकारी समिति इटारसी मंडी प्रांगण माखननगर, शुक्करवाड़ाकला में पंजीयन केन्द्र बनाए गये हैं। इसी तरह से तहसील सोहागपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति समिति मुख्यालय सेमरीहरचंद मंडी, कृषि उपज मंडी सेमरीहरचंद, सेवा सहकारी समिति महुआखेड़ा, ईशरपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण सोहागपुर, ग्राम कामती रंगपुर, सेवा सहकारी समिति खपरिया, नवलगांव, सेवा सहकारी समिति चंदेरी, माछा, सेवा सहकारी समिति करनपुर, बारंगी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति शोभापुर, भौखेड़ीकला, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति खिड़िया, ऊंटियाशंकर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रानीपिपरिया, पांजरा, सेवा सहकारी समिति सौंसरखेड़ा, सेवा सहकारी समिति ठीकरी में पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह से तहसील पिपरिया में कृषक सेवा सहकारी समिति देवगांव मंडी परिसर पिपरिया, रामपुर, कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा, कृषक सेवा सहकारी समिति सांडिया, सेमरीतला, विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मंडी प्रागंण पिपरिया, समिति मुख्यालय पिपरिया, सेवा सहकारी समिति धनाश्री, सेवा सहकारी समिति तारोनकलां, कल्लूखापा, सेवा सहकारी समिति गाड़ाघाट में पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह से तहसील बनखेड़ी में कृषक सेवा सहकारी समिति बनखेड़ी समिति मुख्यालय बनखेड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति चांदौन, उमरधा, सेवा सहकारी समिति ईशवरपुर, करपा, सेवा सहकारी समिति पलिया पिपरिया, सेवा सहकारी समिति माल्हनवाड़ा, दहलवाड़ाकलां, सेवा सहकारी समिति पुरैनाकलां, सेवा सहकारी समिति अन्हाई, मलकजरा, सेवा सहकारी समिति महुआखेड़ा, सेवासहकारी समिति मुख्यालय डंगरहाई, ग्राम डंगरहाई एवं किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मंडी प्रांगण में पंजीयन केन्द्र बनाए गये हैं।

Spread the love