प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 6 नवंबर को दिव्यांग और 80 प्लस आयु के वृद्ध मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिले के चारों विधानसभाओं में मतदान दल, माइक्रो आब्जर्वर के साथ घर पहुंच मतदान सुविधा की सहमति देने वाले मतदाताओं के घर पहुंचे और उनका मतदान कराया। वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का घर पहुंच मतदान 6 नवंबर से 8 नवंबर तक किया जाएगा। 9 नवंबर को केवल ऐसे मतदाताओं जो किसी कारण छूट गए हैं,उनका मतदान घर पर जाकर कराया जाएगा।