नर्मदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिताएं संपन्न

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदा कॉलेज में आज मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने गीत नृत्य और कविताओं के प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे के मार्गदर्शन में, निर्वाचन साक्षरता नोडल प्रभारी डॉ. आर एस बोहरे, डॉ. हंसा व्यास के निर्देशन में अंतिम दौर की स्वीप गतिविधियां संपन्न की गईं। डॉ. कल्पना विश्वास ने भारतीय लोकतंत्र और मतदान की प्रासंगिकता प्रस्तुत की ।उन्होंने संचालन करते हुए विद्यार्थियों से चुनावों की प्रक्रिया और कई जानकारियां भी साझा की। पोस्टर प्रतियोगिता में शांति मांझी प्रथम, मनोज टेकाम द्वितीय तथा प्रवीण इवने तृतीय स्थान पर रहे । मनोज कीर और विनय प्रताप ने भी मतदान आधारित पोस्टर बनाए। वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा निशा हरियाले ने मतदान आधारित गीत , शशि मीणा और पूजा मीना ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया वहीं मोहन माझी ने अपने नृत्य में राष्ट्रीय एकता के साथ विभिन्न अवतारों को समाहित कर भारत की वैदिक और गौरवशाली परंपरा को प्रस्तुत किया। सोना अहिरवार के समूह ने अनिवार्य मतदान संदर्भित नुक्कड़ नाटक बेहतरीन अभिनय के साथ किया। विद्यार्थियों की सराहना करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमिता जोशी ने कहा कि हमारे देश में पांच साल में एक बार सबसे शक्तिशाली अधिकार का प्रयोग किया जाता है । इस दौरान जागरूकता अभियान की आवश्यकता और महत्व भी सभी समझ गए हैं। अब 17 नवंबर को बूथ जाकर संवैधानिक और नैतिक कर्तव्यों का पालन हम सभी को करना है। डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, नित्या पटेरिया कार्यक्रम प्रभारी रहे‌। डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. वाय एस चाहर, डॉ. ईरा वर्मा , डॉ. नीलू दुबे, हेमलता सनोडिया, डॉ. शोभा बिसेन तथा अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the love