कांग्रेस प्रत्याशी पंडित गिरजा शंकर शर्मा कल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

विधानसभा क्रमांक 137 होशंगाबाद इटारसी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर अपना नामांकन पत्र कल दिनांक 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दाखिल करेंगे। विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं नागरिकों से एवं जिला कांग्रेस खेल-खिलाड़ी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी नामांकन रैली में शामिल होंगे। कल सोमवार प्रातः 10:00 बजे स्थान सेठानी घाट पर पूजन अर्चन कर इंदिरा चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे। उक्त जानकारी राम शंकर सोनकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल-खिलाड़ी प्रकोष्ठ नर्मदापुरम, इटारसी नगर (ब्लॉक) अध्यक्ष दुर्गेश बतोशिया एवं नर्मदापुरम नगर अध्यक्ष रेहान मिर्जा ने दी।

Spread the love