ग्राम खारदा में शिविर

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

कलेक्टर सोनिया मीना जिले में निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है एवं ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही हे। इसी क्रम में कलेक्टर ने ग्राम खारदा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से चर्चा की एवं प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए ग्राम खारदा में 13 मार्च को शिविर प्रात: 11 बजे से आयोंजित करने के निर्देश सर्वसवंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त शिविर में सर्व संबंधित अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहे तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Spread the love