प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। नर्मदापुरम सीट से सीता शरण शर्मा को पार्टी ने फिर से टिकट दिया गया है।वहीं सिवनी मालवा सीट से प्रेमशंकर वर्मा को पार्टी ने पुनः टिकट दिया है। पिपरिया से ठाकुर दास नागवंशी को फिर से टिकट मिला है। इस प्रकार देखा जाए तो मौजूदा विधायकों पर ही पार्टी आला कमान ने भरोसा दिखाया है। सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है।