जिले की चारो विधानसभा में भाजपा ने लहराया अपना परचम

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

होशंगाबाद 137 विधान सभा अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर सीताशरण शर्मा विजयी हुए। उन्हे कुल 73161 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चोरे को 57655 और कांग्रेस प्रत्याशी गिरजाशंकर शर्मा को 33639 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी होशंगाबाद आशीष कुमार पांडे ने विजय प्रत्याशी डॉ शर्मा के प्रतिनिधि पीयूष शर्मा को प्रमाण पत्र वितरित किया। अब देखना ये है। की आलाकमान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसको बनाती है।

Spread the love