भगवती चौरे ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन पत्र

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

होशंगाबाद विधानसभा चुनाव के लिए आज भगवती चौरे ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। सर्वप्रथम सुबह सेठानी घाट पर हजारों समर्थकों के साथ मां नर्मदा से आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। एक निर्दलीय प्रत्याशी के लिए हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ कुछ इतिहास रचेगी यह तो वक्त ही बताएगा। वही होशंगाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, डॉक्टर सीता शरण शर्मा जो पूर्व में चार बार जनता द्वारा चुनकर विधायक बने हैं। कांग्रेस से दो बार भाजपा से विधायक रहे है अब कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में उनके बड़े भाई पंडित गिरजा शंकर शर्मा आमने सामने अपने-अपने सिंबाल के साथ लड़ रहे है । लेकिन आज भगवती चौरे ने निर्दलीय फॉर्म भरकर चोंका दिया। होशंगाबाद विधानसभा से दो भाइयों के आमने-सामने होने से चर्चित सीट रही लेकिन आज भगवती चोरे के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फॉर्म जमा करने पर कुछ जन चर्चा अलग ही चल रही है

Spread the love