सशस्त्र_सेना_झंडा_दिवस

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

राज्यपाल की अध्यक्षता में 11 मार्च 2024 को राजभवन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस वर्ष 2022-23 में लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित करने पर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग एवं कलेक्टर नर्मदापुरम एवं हरदा का द्वितीय स्थान पर आने पर राज्यपाल द्वारा कमांडर अनुराग सक्सेना की उपस्थिति में ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने जिले के समस्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई संदेश दिया। जिन्होंने अपना योगदान देकर जिले का नाम रोशन कराया। कलेक्टर द्वारा प्रशंसा जाहिर करते हुए इस वर्ष भी इसी तरह सहयोग करने पर जिले का नाम प्रथम स्थान पर लाने के लिए कहा गया। 12 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर कल्याण संयोजक पूर्व हवलदार कैप्टन बलराम राणा, नायक सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुंदन देवड़ा उपस्थित रहे।

Spread the love