प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अब 15 अप्रैल तक आमंत्रित

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल की कक्षा 9 वी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा। उक्त परीक्षा के लिए आवेदन पत्र के लिए पूर्व में आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 मार्च नियत थी। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त नियत तिथि तक बहुत ही कम संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उक्त स्थिति निर्मित होने पर संचालक लोक शिक्षण द्वारा पूर्व में नियत तिथि में संशोधन करते हुए अब प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों, विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

Spread the love