अजीत पवार 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार मे शामिल

सोमेश तिवारी

महाराष्ट्र मे आज दोपहर एक बड़ा राजनैतिक उलटफेर हो गया। शरद पवार के भतीजे अजीत पवार 8 विधायको के साथ भाजपा सरकार मे शामिल हो गये। अजीत पवार को भाजपा ने उप मुख्यमंत्री के पद से नवाजा है वहीं 8 विधायक मंत्री बनाए गये है। इस बदलाव को भाजपा की 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीती के रूप मे देखा जा रहा है। महागठबंधन सकते मे है।कही न कही शरद पवार की इसमे मौन स्वीकृति है। शरद पवार भी मोदी के कायल है।

Spread the love