कांग्रेस के गंभीर आरोपों के बाद राम माधव ने कहा- ‘मानहानि का केस करेंगे’

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अक्टूबर 2021 में, मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे,

तब आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन्हें “अंबानी” से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.

पवन खेड़ा ने कहा कि सोमवार को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने आरएसएस के उस वरिष्ठ पदाधिकारी का नाम राम माधव बताया है.

जिसके बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए राम माधव ने इन तमाम आरोपों को ग़लत ठहराया है.

राम माधव ने कहा कि वे जल्द ही ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ अवमानना का केस करेंगे जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं.

 

Spread the love

Leave a Reply